150 किमी कार दौड़ाकर पहुंची मां, ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
ब्रह्मास्त्र इंदौर
पिछले दिनों मुंबई से इंदौर लौट रही एक युवती के साथ बस में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने जिस ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार किया था, उनकी जमानत शुक्रवार को बड़वानी कोर्ट ने खारिज कर दी। इसमें मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। चौंकाने वाली बात यह कि यह मामला साधारण छेड़छाड़ का नहीं है बल्कि उसके साथ अश्लील हरकतें की गई थी।
बस में सवार यात्रियों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाया गया था। इस केस में सबसे बड़ी भूमिका युवती की मां की रही। दरअसल युवती ने जैसे ही आधी रात को मां को फोन किया तो उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रेस की और तुरंत कार से सेंधवा के लिए रवाना हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कराया।
बस में तीन लोगों ने की छेड़छाड़
मामला इंदौर की एक युवती का है, जो मुंबई में एनिमेटर की जॉब करती है। 6 नवंबर की शाम वह गोरेगांव से हंस ट्रेवल्स की बस (एआर-11 डी-1919) से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। बस रात 11.30 कसारा फूड स्टॉप पर रुकी। यहां हंस ट्रेवल्स के ही एक अन्य ड्राइवर ने बस ड्राइवर से कहा कि एक सवारी को बैठा लेना, उन्हें भी इंदौर ही जाना है। ड्राइवर और क्लीनर के साथ एक सरदार
मुकेश को धानी गांव निवासी इसी ट्रेवल्स के एक अन्य ड्राइवर ने फोन पर किसी के बारे में कहा कि उन्हें भी बस में बैठा लेना, वे भी इंदौर ही जाएंगे। फिर ड्राइवर और क्लीनर के साथ इंदौर जाने के लिए एक युवक भी बस में सवार हुआ। ये तीनों नशे में थे।
बस कुछ आगे बढ़ी ही थी कि युवक ने अपर बर्थ पर लेटी इंदौर की युवती पर आपत्तिजनक बातें कही। ड्राइवर और क्लीनर ने भी युवक का साथ दिया और हंसने लगे। इस पर युवती घबरा गई। उसने अन्य यात्रियों से मदद मांगी। एक यात्री ने तीनों को मना किया तो उसे भी धमकाया। जब उनकी हरकतें नहीं रुकी तो युवती ने इंदौर में अपनी मां को फोन पर घटना की जानकारी दी। आरोपी युवक का नाम किशोर सिंह बताया गया है।
