ब्रह्मास्त्र देवास
मध्य प्रदेश के देवास के विजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार 14 नवम्बर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेवानिवृत्त डीएसपी हिम्मत सिंह राणा (82) अपने घर के बाहर गेट के पास कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक मकान का छज्जा टूटकर नीचे गिर गया। छज्जा सीधे उन पर गिरा और वह मलबे में दब गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर राणा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद कलेक्टर ऋतुराज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया। परिजनों के अनुसार, राणा करीब 20 वर्ष पहले डीएसपी पद से रिटायर हुए थे। वे हाउसिंग बोर्ड के इस मकान में रहते थे। हादसे के वक्त वे बरामदे में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। उस समय घर में उनकी पत्नी कमला, बेटी प्रीति और नातिन मौजूद थीं।
घर के पास रेलवे लाइन भी गुजरती है, यह भी जांच का हिस्सा है कि क्या कंपन या कोई अन्य कारण दुर्घटना की वजह बना।
पुलिस कारणों की कर रही जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि विजयनगर मेन रोड स्थित मकान का छज्जा अचानक गिरा। पुलिस निर्माण संबंधी किसी कमी या अन्य वजहों की जांच कर रही है।
