उज्जैन में प्रिंटिंग प्रेस के बाहर हमला: शराब पीने से मना किया तो बदमाश तलवार लेकर पहुंचे

उज्जैन में प्रिंटिंग प्रेस के बाहर हमला: शराब पीने से मना किया तो बदमाश तलवार लेकर पहुंचे

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात प्रिंटिंग प्रेस के बाहर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया। घटना में प्रेस मालिक के बेटे को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शराब पीने पर टकराव, फिर तलवार से हमला
राज रायल कॉलोनी निवासी महेंद्र यादव की प्रिंटिंग प्रेस दारू गोदाम के पास स्थित है। रविवार रात कुछ असामाजिक तत्व वहां बैठकर शराब पी रहे थे। महेंद्र यादव और उनके बेटे रोहित ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने पहले विवाद किया और कुछ देर बाद तलवार लेकर लौटे। उन्होंने रोहित यादव पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हमले के बाद आरोपी मोनू शर्मा (प्रीतिनगर) और सोनू परिहार (मायापुरी) मौके से फरार हो गए। घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। महेंद्र यादव की रिपोर्ट पर चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दारू गोदाम क्षेत्र बना असामाजिक तत्वों का अड्डा
स्थानीय लोगों का कहना है कि दारू गोदाम क्षेत्र में नशेड़ियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। यहां पहले भी कई बार विवाद और झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

📍 रिपोर्ट: दै‍निक अवंतिका न्यूज़, उज्जैन

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment