गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट

फीनिक्स मॉल में ‘सीधे मौत’ रैपर का कंसर्ट चल रहा था, सभी नशे में थे

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के फीनिक्स मॉल में एक कंसर्ट के दौरान नाबालिग लड़के के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि कंसर्ट में शराब भी परोसी जा रही थी। नाबालिग और उसके साथ गई गर्लफ्रेंड ने भी ड्रिंक कर रखा था।

जानकारी के मुताबिक इसी दौरान लड़की के साथ वहां मौजूद कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। नाबालिग ने इसका विरोध किया तो बदमाश उस पर टूट पड़े और जमकर पीटा। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कनाड़िया इलाके में स्थित फीनिक्स मॉल में शनिवार रात ‘सीधे मौत’ रैपर का कंसर्ट था। यहां कई युवा पहुंचे थे। कंसर्ट में पीड़ित 17 वर्षीय लड़का अपनी एक दोस्त के साथ पहुंचा था। दोनों नशे में थे। इसी दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर वहां मौजूद अन्य लड़कों ने उससे भी मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान यहां मौजूद बाउंसरों ने सभी को अलग किया। इसके बाद नाबालिग और युवती वहां से चले गए। नाबालिग लड़का एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। वायरल वीडियो के बाद वरिष्ठ अफसर मामले का संज्ञान लेने की बात कह रहे हैं। बता दें, इंदौर के एमआईजी और विजयनगर इलाके में पिछले दिनों नाबालिग युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन मर्डर तो नशे के दौरान ही हुए थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment