भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में शीतलहर

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका असर मध्य प्रदेश समेत दूसरे मैदानी राज्यों में दिख रहा है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ठंड बढ़ गई है। एमपी के 10 से ज्यादा जिलों में रविवार को शीतलहर का असर रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। प्रदेश के तीन शहरों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। वहीं 8 जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे और 21 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment