निगम-मंडलों में इस बार युवाओं व नए चेहरों को मौका मिलेगा
उज्जैन। बीजेपी के उन युवा नेताओं के लिए यह खुशखबरी ही होगी कि प्रदेश में न केवल राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हलचल तेज हो गई है वहीं निगम मंडलों में भी जो नियुक्तियां होनी है उनमें युवा और नए चेहरों को ही मौका दिया जाने वाला है। बता दें कि शहर के कई बीजेपी नेता आयोग, निगम मंडलों के साथ ही उज्जैन विकास प्राधिकरण में अपनी नियुक्ति होने की आस में बैठे हुए है।
अब राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ ही वे नेता, जो सूची में शामिल नहीं हो सके, अब निगम-मंडल और आयोगों में पद पाने की उम्मीद लगाए हुए हैं। संगठन में संतुलन साधने के बाद अब पार्टी का ध्यान इन नियुक्तियों पर केंद्रित हो गया है। सरकार और संगठन से मिली जानकारी के अनुसार आयोग और निगम-मंडलों में इस बार युवाओं व नए चेहरों को मौका मिलेगा। वहीं प्रदेश में भाजपा ने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने की योजना बनाई है। इसके तहत दीनदयाल अंत्योदय समितियों का पुनर्गठन भी किया जाएगा, जो प्रशासनिक अधिकार और सरकारी योजनाओं की निगरानी का काम करेंगी। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के साथ-साथ उन्हें यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ते भी दिए जाएंगे। पहले चरण में गांव से भोपाल तक समितियों का गठन किया जाएगा। इन्हें मध्य प्रदेश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम का क्रियान्वयन अधिनियम 1991 और 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन कमेटी के तहत अधिकार संपन्न बनाया जाएगा। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव मतदान के बाद कभी भी राजनीतिक नियुक्तियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में 15 से 20 नाम हो सकते हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की तरह ही निगम मंडल और आयोग में भी 50 से 60 फीसदी नए चेहरों और जमीनी युवा कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाने की तैयारी है। निगम मंडल और आयोगों में स्थान पाने के लिए कई नेता भोपाल में सक्रिय हो गए हैं। खास तौर पर वे नेता, जो विधानसभा या लोकसभा चुनाव में टिकट से वंचित रह गए थे या जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, खुद को इन पदों के लिए उचित दावेदार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही संगठन में लंबे समय से सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं कई वरिष्ठ नेता भी दावेदार बताए जा रहे हैं।
