भारतीय किसान संघ का मिलन समारोह का शिप्रा तट धर्मशाला में आयोजन शुरू, लैंड पुलिंग को लेकर मातृ शक्ति मैदान में

उज्जैन। लैंड पुलिंग योजना को लेकर भारतीय किसान संघ का मातृशक्ति सम्मेलन बुधवार सुबह से शुरू हो गया है। इसमें मातृशक्ति लैंड पुलिंग योजना के विरोध को लेकर मंथन कर रही हैं।आयोजन से पूर्व मातृशक्ति ने शिप्रा तट रामघाट एवं अन्य घाटों पर पहुंचकर कार्तिक पूर्णिमा का दीपदान किया है। दिन में मातृशक्ति श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान को ज्ञापन देंगी।

किसान संघ की मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन मारू समाज धर्मशाला में किया जा रहा है। सुबह से ही इसके सत्रों की शुरूआत हो गई थी। बडी संख्या में इस सम्मेलन में सिंहस्थ क्षेत्र के लैंड पुलिंग योजना से प्रभावित हो रहे 17 गांवों की मातृशक्ति एवं उनके साथ बच्चे भी पहुंचे हैं। इसके अलावा जिले भर से भी मातृशक्ति इसमें शामिल हो रही हैं। सम्मेलन के प्रथम सत्र की शुरूआत से पूर्व मातृशक्ति ने दीपदान के आयोजन में भाग लिया है। इसके बाद सत्र की शुरूआत हुई। दिन भर सम्मेलन में सत्रों का आयोजन होने वाला है। इस दौरान किसान संघ मातृ शक्ति की पदाधिकारी मंजू दीदी का संबोधन होगा। दोपहर में मातृशक्ति भगवान श्री महाकालेश्वर को ज्ञापन देने जाएगी जिसमें लैंड पुलिंग योजना का विरोध भी शामिल रहेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment