उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार सुबह-सुबह हंगामा हुआ है। मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों की व्यवस्था में परिवर्तन के कारण यह स्थिति बनी। उनका प्रवेश द्वार बदलने को लेकर नियमित दर्शनार्थी नाराज हो गए और कुछ देर के लिए हंगामा कर दिया। वे पूर्व निर्धारित द्वार से प्रवेश चाहते थे। मंदिर में सफाई एवं सामान्य रिपेयरिंग को लेकर गेट बंद किया गया था और वैकल्पिक द्वार से प्रवेश दिया जा रहा था।
बुधवार सुबह यह स्थिति उस दौरान बनी जब नियमित श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश करने गेट नंबर 4 पर पहुंचे जहां से वे नियमित प्रवेश करते हैं। यहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें गेट नंबर एक से प्रवेश करने के लिए कहा और सफाई के साथ सामान्य रिपेयरिंग का काम होने की जानकारी दी तो पहले तो कर्मचारियों को नियमित दर्शनार्थियों ने खरी-खोटी सुनाई उसके बाद तब्दील हो रही व्यवस्था पर नाराजगी जताई। कुछ देर में यहा नियमित दर्शनार्थियों की संख्या बढ गई और इनमें से कुछ ने तो मंदिर की व्यवस्था को लेकर नारेबाजी ही कर दी। नियमित दर्शनार्थियों को गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया जाता है एवं बुधवार को सफाई एवं सामान्य रिपेयरिंग कार्य के कारण सुबह से इसे बंद करते हुए नियमित दर्शनार्थियों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जा रहा था। नियमित दर्शनार्थियों की इसे लेकर नाराजगी फूट पडी और उनकी गेट नंबर 1 से प्रवेश को लेकर आपत्ति थी। कुछ देर में ही मामला शांत हो गया।
