उज्जैन । 1 करोड़ 23 लाख की लागत से शहर के प्रमुख चौराहे की सड़कों पर एलईडी लाइट लगाई जाएगी। मंगलवार को स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल ने किया। एलईडी लाइट लगाने की शुरुआत वार्ड क्रमांक 17 के हीरा मिल की चाल से की गई यहां पर 150 एवं 200 वाट की स्ट्रीट लाईट लगाई गई जिसका शुभारंभ मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल की उपस्थिति में किया गया। निगम की टीम ने पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई। उल्लेखनीय है कि महापौर मद की राशि लगभग 1 करोड़ 23 लाख की लागत से शहर के प्रमुख चौराहे जिसमें तीनबत्ती से दो तालाब, तीनबत्ती से माधव नगर स्टेशन एवं तीन बत्ती से 32 वीं बटालियन देवास रोड से नागझिरी तक एलईडी लाइट की सौगात दी जा रही है, इसी के साथ धार्मिक स्थल पहुंच मार्ग भूखीमाता, गढ़कालिका, चौबीस खंभा माता मंदिर, जय गुरु देव आश्रम पर 200 वाट की स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी।
