रेलवे क्रासिंग के पास पेड़ पर लटकी मिली लाश -काम करने आया था मानपुर, देवास से आये परिजन

उज्जैन। काम की तलाश में 3 दिन पहले आये युवक ने रविवार तड़के रेलवे क्रासिंग के पास पेड़ पर गमछा बांध फांसी लगा ली। पुलिस ने पहचान कर देवास में रहने वाले परिजनों को सूचना दी। जिनके आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। युवक ने फांसी क्यों लगाई यह सामने नहीं आ सका है।
नागझिरी थाना पुलिस को तड़के सूचना मिली थी कि मानपुर और चंदेसरा के बीच रेलवे क्रासिंग के पास बबूल के पेड़ से एक युवक की लाश लटकी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पहचान के प्रयास शुरू किये। कुछ देर में पता चला कि मानपुर में 3 दिन पहले समंदरसिंह के यहां हाली का काम करने आया था। वह रात में पानी फेरने का काम कर रहा था, उसे खेत पर ही रहने के लिये जगह दी गई थी। जहां से तड़के 4 बजे निकला था। पुलिस ने खेत मालिक से संपर्क किया तो मृतक का नाम नानूराम पिता कालूराम चौहान 35 साल निवासी देवास सामने आया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिये चरक अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया। दोपहर में परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि मजदूरी का काम करता था और एक-शहर से दूसरे शहर जाता था, नानूराम की शादी हो चुकी थी। कुछ दिन पहले ही मानपुर में काम करने आया था, लेकिन उसने ऐसी कोई परेशानी नहीं बताई थी। प्रधान आरक्षक ज्ञानेश के अनुसार मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये देवास जिले के पैतृक गांव लेकर गये है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment