चौडीकरण को तैयार लेकिन 18 की जगह हो 12 मीटर पर कार्य पार्षद ने सूनी गुहार, बोले नागरिकों के साथ महापौर, निगम अध्यक्ष से करेंगे बात -गेल से नीलगंगा चौडीकरण में प्रभावित नागरिक पार्षद से मिले 

उज्जैन। गेल इंडिया से नीलगंगा मार्ग के चौडीकरण को नागरिक तैयार हैं लेकिन उन्होंने इस चौडीकरण को 18 मीटर से 12 मीटर करने की गुहार पार्षद को लगाई है। रविवार को दो दर्जन क्षेत्रवासी पार्षद दिव्या बलवानी ने उनके निवास पर मिलने पहुंचे थे । पार्षद प्रतिनिधि गोपाल बलवानी ने उनकी गुहार सूनी और उसे जायज मानते हुए सोमवार को इस पूरे मसले पर निगम अध्यक्ष एवं महापौर से नागरिकों के साथ मिलने का आश्वासन दिया है।

रविवार दोपहर में पार्षद निवास पर पहुंचे नागरिकों जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल थी ने कहा कि क्षेत्र में गरीब एवं बीपीएल परिवार ही अधिकांश निवास करते हैं जिनका प्रतिनिधित्व आपके द्वारा किया जाता है। इस मार्ग के 18 मीटर चौडीकरण एवं सौंदर्यकरण किए जाने से अधिकांश गरीब परिवार बेघर हो जाएंगे। नागरिकों ने पक्ष रखा की वे चौडीकरण का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और उसके पक्ष में हैं पर इस चौडीकरण को 18 मीटर की बजाय 12 मीटर किया जाए,जिससे की सिंहस्थ के आयोजन के लिए मार्ग चौडा भी हो जाए और रहवासियों के विस्थापन जैसी स्थिति भी न बनने पाए। इससे सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय रहवासी भी हर्षोल्लास से सिंहस्थ में भाग ले सकें। अगर मार्ग 18 मीटर चौडा किया गया तो इससे अधिकांश परिवारों का विस्थापन होगा और विषाद की स्थिति बनेगी। मार्ग पर 250 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। 18 मीटर चौडीकरण में इनमें से कई के पूरे मकान ही साफ हो जाएंगे। नागरिकों ने बताया कि इनमें से अधिकांश पट्टे के मकान हैं जिनकी चौडीकरण के बाद कीमत बढने जैसा कुछ नहीं होगा। न तो इन मकानों को बेचा जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है। कुछ मकान तो हाल ही के वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाए गए हैं जो 18 मीटर चौडीकरण की जद में आने पर योजना का पैसा फिजूल बर्बाद होने की स्थिति बनेगी। पार्षद प्रतिनिधि श्री बलवानी ने आश्वस्त किया कि सोमवार को वे नागरिकों के साथ निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा करेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment