गधों को गुलाब जामुन खिलाकर हुआ कार्तिक मेले का शुभारंभ: उज्जैन में अनूठी परंपरा का निर्वाह, आकर्षण का केंद्र बने ‘सलमान’ और ‘ऐश्वर्या’
उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित कार्तिक मेले में इस साल भी एक अनोखी परंपरा निभाई गई — गधों को गुलाब जामुन खिलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। मिठास भरे इस आयोजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और मेले के शुभारंभ को यादगार बना दिया।
मेले का उद्घाटन पार्षद कैलाश प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर पारंपरिक विधि से गधों का पूजन कर उन्हें गुलाब जामुन खिलाए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रजापत समाज के मुख्य महासचिव दिलीप प्रजापत ने किया।
गधों के नाम सलमान, ऐश्वर्या और जैकलिन
मेले में प्रदेशभर से गधा व्यापारी पहुंचे हैं। यहां गधों को सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या, जैकलिन, शबनम और शबाना जैसे नाम दिए गए हैं, जो मेले का आकर्षण बने हुए हैं।
गधा पालक मनोज बाबूलाल प्रजापत और राकेश प्रजापत गधे वाला ने बताया कि इस बार मेले में गधों की कीमत 2,000 से 8,000 रुपए तक जा रही है। आधुनिक युग में भले ही गधों का उपयोग घटा हो, लेकिन ग्रामीण इलाकों में यह अब भी सामान ढोने का प्रमुख साधन बने हुए हैं।
सदियों पुरानी परंपरा
मनोज प्रजापत ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा से पहले आयोजित होने वाला यह मेला प्रजापत समाज द्वारा वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। गधों की पूजा और उन्हें मिठाई खिलाने की यह अनूठी परंपरा समाज में श्रम और जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक है।
इस बार व्यापारी अच्छी बिक्री की उम्मीद में हैं, जिससे मेले में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।
