इंदौर की तीन युवतियों ने शुरू किया देश का पहला डिस्काउंट आधारित बीमा स्टार्टअप — मुनाफे का हिस्सा शहीदों के परिवारों को समर्पित

इंदौर की तीन युवतियों ने शुरू किया देश का पहला डिस्काउंट आधारित बीमा स्टार्टअप — मुनाफे का हिस्सा शहीदों के परिवारों को समर्पित

इंदौर। बीमा क्षेत्र में एक नई दिशा देने के लिए इंदौर की तीन युवतियों — नैना चौहान, अनुश्री श्रीवास्तव और शीबा नाज — ने मिलकर भारत का पहला डिस्काउंट आधारित इंश्योरेंस स्टार्टअप शुरू किया है। इस पहल की खास बात यह है कि कंपनी अपने प्रॉफिट का 5% हिस्सा शहीद सैनिकों की पत्नियों और बच्चों के कल्याण के लिए दान करेगी।

स्टार्टअप की संस्थापक नैना चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर बीमा योजना” और 2047 तक देश के हर नागरिक तक बीमा पहुंचाने के संकल्प से प्रेरित होकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बीमा अब केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक किफायती विकल्प भी बने।”

कंपनी ने इसके लिए आईआरडीए से आईएमएफ लाइसेंस प्राप्त किया है और डीआईपीपी (DIPP) के साथ अपने स्टार्टअप को पंजीकृत कराया है। इस प्लेटफॉर्म से ग्राहक विभिन्न बीमा कंपनियों की पॉलिसी एक ही जगह पर प्राप्त कर सकेंगे।

महिलाओं की अगुवाई में चल रहा यह स्टार्टअप

अनुश्री श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी में 90% से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं, जो अपने नेटवर्क में लोगों को बीमा की जानकारी और डिस्काउंट योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं।
वहीं, शीबा नाज ने बताया कि ग्राहक बीमा पॉलिसी पर 5% से 25% तक के डिस्काउंट कूपन प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें Amazon, Paytm, Flipkart, Bata, KFC, McDonald’s समेत 350 से अधिक ब्रांड्स पर उपयोग किया जा सकता है।

कई प्रमुख बीमा कंपनियों से साझेदारी

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक Bajaj Allianz, ICICI Lombard, HDFC Ergo, SBI General, Care Health, Tata AIG, Niva Bupa, Manipal Cigna जैसी प्रमुख बीमा कंपनियों से बीमा प्राप्त कर सकते हैं — वह भी एक ही जगह से।

इन तीनों युवतियों की यह पहल न सिर्फ बीमा क्षेत्र में नवाचार का उदाहरण है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment