उज्जैन। पिता के साथ रहने वाले युवक ने रात में दोस्त के मोबाइल पर कॉल किया और बोला फांसी लगा रहा हूं। दोस्त घर से काफी दूर था, उसने समीप रहने वाले दोस्त को भेजा, उससे पहले युवक फंदा गले में डाल चुका था।
मामला विधायक नगर पंवासा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले शिवा पिता राजेन्द्र जूनवाल 18 वर्ष ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोस्त और आसपास के लोग उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान दोस्तों ने बताया कि शिवा पिता के साथ रहता था, उसकी मां काफी समय पहले छोड़कर चली गई थी। एक बहन है, जिसका विवाह हो चुका है। शाम को दोस्त अंकित से मिला था, कुछ देर हंसी मजाक की, अंकित को शादी में बाहर जाना था, जिसके चलते वह चला गया। शिवा घर लौट आया था, कुछ देर बाद उसने संदीप जूनवाल को कॉल किया और बोला फांसी लगा रहा हूं। संदीप घर से दूर था, उसने पूछा ऐसा क्या हुआ, लेकिन शिवा ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। संदीप ने क्षेत्र में रहने वाले आयुष को कॉल किया और शिवा के घर भेजा, लेकिन उससे पहले शिवा दुपट्टे का फंदा गले में डाल चुका था। दोस्तों का कहना था कि वह सोशल मीडिया पर रील भी बनता था। पिता ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करते है, शिवा सोलर पैनल लागने का काम कर रहा था और पढ़ाई भी करता था। उसने ऐसा क्यों किया यह पता नहीं है। पंवासा थाना पुलिस के अनुसार मामला जांच में लिया गया है। मृतक का मोबाइल जांच में लेकर दोस्तों के बयान दर्ज किये जायेगें।
दोस्त घर पहुंचा तो फंदे पर लटका मिला युवक -मोबाइल पर बोला था फांसी लगा रहा हूं
