डकैती डालने से पहले हिरासत में आये 2 बदमाश -चाकू और मिर्च पाउडर बरामद मेघनगर-उज्जैन के साथियों की तलाश

उज्जैन। डकैती डालने से पहले साथियों का इंतजार कर रहे 2 बदमाशों को शुक्रवार-शनिवार रात हिरासत में लिया गया है। चाकू और मिर्च पाउडर बरामद होने के साथ साथियों का सुराग मिलने पर दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि महिदपुर थाना क्षेत्र मेला गाउंड गंगावाड़ी शिव मंदिर के पीछे नदी किनारे 2 बदमाश हथियारों के साथ छुपे हुए है। वह अपने साथियों का इंतजार कर रहे है। उनका मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना है। क्राइम ब्रांच की टीम ने महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार, एसआई सुखसेन आरियाम, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र प्रतापसिंह, आरक्षक राघवसिंह, मोहरसिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की। दबिश में हितेश उर्फ पंकज पिता नागुलाल विश्वकर्मा 28 साल निवासी बैजनाथ हाल मुकाम बोहरा बाखल महिदपुर और दलपत सिंह पिता मोहनसिंह पवार 35 साल निवासी लसूडिया श्रीपथ हाल राजेन्द मार्ग महिदपुर हिरासत में आ गये। उनके पास से धारदार चाकू, नकली पिस्टल, लोहे का पाइप, नकाब बांधने के काले कपड़े, हाथ के ग्लब्स और मिर्ची पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में डकैती डालने के लिये साथियों के आने का इंतजार करना कबूल किया। पुलिस दोनों को थाने लेकर आई और धारा 310 (4), 310 (5) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। दोनों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
डॉक्टर राठौर के घर बोलने वाले थे धावा
एसआई सुखसेन आरियाम ने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि उनके साथियों के आने पर महिदपुर रोड स्थित नागदा तिराहे पर डॉ. बालचंद्र राठौर के घर धावा बोलकर डकैती डालने वाले थे। उनके साथी मेघनगर, और उज्जैन से आने वाले थे। उनके साथियों के नाम पते सामने आने पर उनकी तलाश में एक टीम रवाना की गई है। जल्द उन्हे भी गिरफ्तार कर महिदपुर थाने लाया जायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment