सीएम रवाना करेंगे हेलिकॉप्टर, 20 से संचालन
एक नवंबर से हेलिकॉप्टर सेवा से जुड़ेंगे उज्जैन समेत 9 पर्यटन स्थल
मध्यप्रदेश अपने 70वें स्थापना दिवस पर पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाई छूने जा रहा है। पहली बार प्रदेश के 9 प्रमुख पर्यटन स्थल हवाई सेवा से जुड़ने जा रहे हैं। यह हेलिकॉप्टर सेवा 20 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होगी, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 नवंबर को करेंगे।
✈️ तीन रूट्स पर होगी सेवा
पर्यटन विभाग ने तीन प्रमुख हवाई रूट तय किए हैं —
1️⃣ रूट-1: भोपाल → मढ़ई → पचमढ़ी
2️⃣ रूट-2: इंदौर → उज्जैन → ओंकारेश्वर
3️⃣ रूट-3: जबलपुर → बांधवगढ़ → कान्हा
इन रूट्स का संचालन सप्ताह में पांच दिन तक किया जाएगा।
🛩️ संचालन और अनुबंध
-
रूट 1 का संचालन मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन करेगी।
-
रूट 2 और 3 का संचालन मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।
-
पर्यटन विभाग ने दोनों ऑपरेटरों से तीन साल का अनुबंध किया है।
-
शुरुआत में सभी रूट्स पर छह यात्री सीटों वाले हेलिकॉप्टर चलेंगे।
🏞️ पर्यटन को नई उड़ान
प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाए, ताकि पर्यटक कम समय में अधिक स्थानों का अनुभव ले सकें।
इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, पचमढ़ी, कान्हा, बांधवगढ़ जैसे प्रसिद्ध स्थलों को शामिल किया गया है।
💬 डिप्टी सीएम ने जताया आभार
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर इस योजना के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा —
“यह पहल न केवल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी।”
🎯 पीपीपी मॉडल पर संचालन
हेलिकॉप्टर सेवा PPP (Public Private Partnership) मॉडल पर संचालित होगी।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जो इंट्रा-स्टेट एयर कनेक्टिविटी संचालित करेगा।
🛫 अन्य नई हवाई सेवाएं
प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से भी जल्द ही
-
रीवा–दिल्ली
-
रीवा–इंदौर
के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं।
