नौगांवा में खेत की मेढ़ को लेकर 2 पक्षों में विवाद,

उज्जैन। देवासरोड स्थित नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांवा में रामनारायण पिता काशीराम कुमावत 60 साल और विकास  पिता दशरथ कुमावत 26 साल के बीच खेत की मेढ़ फाडने की बात लेकर विवाद हो गया। दोनों के परिवारों ने एक-दूसरे पर लाठियों हमला कर दिया। दोनों आपस में रिश्तेदार है, और खेत पास-पास है। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार मारपीट के घायल दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, गंभीर चोंट नहीं होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया है।
इंदौर के देपालपुर से सुभाष पिता दरियावसिंह दयाल परिवार के साथ कार में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर आया था। उसने अपनी कार चारधाम पार्किंग में खड़ी थी। इस बीच वहां रायल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एएस 9839 पहुंची। बस चालक ने रिवर्स लेकर सुभाष की कार को टक्कर मार दी।  कार के क्षतिग्रस्त होने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला महाकाल थाने पहुंच गया। पुलिस ने जांच के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment