पीवी सिंधु इस साल अब कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी

ब्रह्मास्त्र रोहतक

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु ने इस साल के बचे सभी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला पैर की चोट के चलते लिया।
सोमवार को सिंधु ने पर लिखा, इंजरी हर प्लेयर की जर्नी का हिस्सा होती है। अपनी टीम और स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. पारदीवाला के साथ विचार करने के बाद मैंने यह फैसला किया कि इस साल के बाकी सभी बीडब्लयूएफ टूर्नामेंट से हटना सबसे सही रहेगा।
मेरी टीम मुझे हर दिन ताकत देती है- सिंधु पीवी सिंधु ने कहा, यूरोपियन टूर्नामेंट से पहले लगी चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। यह स्वीकार करना आसान नहीं होता, लेकिन चोटें हर खिलाड़ी की जर्नी का हिस्सा होती हैं, आपकी हिम्मत और धैर्य की परीक्षा लेती हैं। साथ ही आपको और मजबूत होकर लौटने की प्रेरणा भी देती हैं।

रिकवरी और ट्रेनिंग की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। डॉ. वेन लोम्बार्ड की देखरेख में मैं लगातार मेहनत कर रही हूं। मेरे साथ एक ऐसी टीम है जो मुझे हर दिन ताकत देती है। उनका मुझ पर विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी जीत है। यूरोप टूर शुरू होने से पहले चोट लगी सिंधु को यूरोप टूर शुरू होने से पहले पैर में चोट लगी थी। हालांकि चोट में काफी सुधार हुआ है, लेकिन लंबे समय तक फिटनेस और प्रदर्शन बनाए रखने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। इसी वजह से उनकी मेडिकल और परफॉर्मेंस टीम ने सुझाव दिया कि अभी प्रतियोगिता में लौटने के बजाय पूरी तरह से रिकवरी पर ध्यान देना ही सही रहेगा। सिंधु के लिए निराशाजनक रहा था पेरिस ओलिंपिक पीवी सिंधु के लिए पेरिस ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। वे राउंड आॅफ 16 से बाहर हो गई थीं। उन्हें चीन की ही बिंग जोओ ने 21-19, 21-19 से हराया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment