उज्जैन। सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी काम दिसंबर 27 तक पूर्ण कर लिए जाने चाहिए। इसके विपरित नगर निगम उज्जैन सरकार की मंशा की तिथि तक तो निविदा में कार्यपूर्णता की समयावधि ही दे रही है। अगर ऐसे में कार्यों में थोडा बहुत भी विलंब हुआ तो सिंहस्थ सिर पर होगा और काम अटके हुए रहेंगे।
नगर निगम ने हाल ही में आनलाईन निविदा आमंत्रित की है। इसमें अनुमानित 121 करोड से अधिक राशि से 8 चौडीकरण के कामों को अंजाम दिया जाना है। इसके लिए 29 अक्टूबर को निविदा प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक रहेगा। इसके बाद निविदा खुलने एवं स्वीकृति में समय लगना तय है। यानिकी लगभग दिसंबर तक निविदा स्वीकृति में बीत जाएगा । इसके उपरांत कार्यादेश तक नए वर्ष की शुरूआत होना तय है। ऐसे में इन कामों में से सांदीपनि चौराहा से उद्ययन मार्ग तक सडक चौडीकरण एवं सेंट्रल डिवाईडर निर्माण कार्य एवं गाडी अड्डा चौराहे से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर तक एमआर -4 रोड चौडीकरण के लिए 730 दिन की समयावधि दी गई है। यहीं नहीं हनुमान नाका होकर हरिफाटक तक मार्ग चौडीकरण , देवासरोड से मयुर पार्क एवं प्रशासनिक संकुल तक माग्र चौडीकरण ,टैगोर चौराहे से दो तालाब तक सडक चौडीकरण के काम के लिए 547 दिन की समयावधि दी गई है।
पौन किलोमीटर में लगेंगे10.50 करोड-
निविदा में नानाखेडा से शांति पैलेस चौराहा एमआर-2 मार्ग के चौडीकरण का कार्य भी शामिल है। वैसे तो यह पूर्व से ही फोरलेन के करीब है। उस पर भी इसे चौडा किया जा रहा है। नानाखेडा से शांति पैलेस करीब पौन किलोमीटर के लगभग है। इस मार्ग के चौडीकरण के लिए 10.33 करोड की अनुमानित लागत ली गई है। इस काम की समयावधि 365 दिन रखी गई है यानिकी वर्ष 2026 में ही यह पूर्ण हो जाएगा। सिंहस्थ से एक वर्ष पूर्व ही इसके चौडीकरण का काम पूर्ण कर लिया जाएगा।
साईड खाली फिर भी लंबा समय-
देवास रोड से मयुर पार्क चौडीकरण के कार्य की अनुमानित लागत करीब 12.33 करोड रखी गई है। इस काम में बहुत ज्यादा बाधा जैसा कुछ नहीं है जिससे की काम में दिक्कत की स्थिति रहे। इसके बावजूद इसके पूर्णता की समयावधि 547 दिन निविदा में दी गई है,जबकि इस काम में बहुत ज्यादा दिक्कतों या आवासीय क्षेत्र जैसा कुछ नहीं है। उसके बाद भी इतनी समयावधि देना समझ से परे है और यह ठेकेदारों में चर्चा का विषय भी है। टैगोर चौराहा से दो तालाब तक के सडक चौडीकरण के काम में आवासीय क्षेत्र रहेगा। कैथोलिक चर्च से लेकर दो तालाब तक तकरीबन आजाद नगर एवं पंचमपुरा क्षेत्र मुनिनगर शासकीय आवास वाला हिस्सा भी शामिल हैं । इस चौडीकरण के काम के लिए अनुमानित लागत 10.51करोड की निविदा में 547 दिनों की समयावधि रखी गई है।
