रिमांड पर प्लेटफार्म से पकड़ाया ओडिशा का तस्कर

उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 से शुक्रवार को जीआरपी ने ओडिशा के ग्राम मुंडला कुंदनपुर जिला गंजम रहने वाले कविराज पिता सोलाराम प्रधान 62 साल को गिरफ्तार किया था। उसके पिट्टू बैग से 11.462 किलोग्राम गांजा कीमत 70 हजार रूपये बरामद हुआ था। थाना प्रभारी अमित कुमार भावसार ने बताया कि गांजा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में प्रकरण दर्ज कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया था। जहां से 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने बताया कि गांजा उसने अपने गांव के जंगल में उगाया था जिसे ठिकाने लगाने गुजरातअ के सुरत शहर जा रहा था। तस्कर का ओडिशा पुलिस से संपर्क कर अपराधिक रिकार्ड भी पता किया जा रहा है। वहीं गुजरात में गांजा किसे देना था, उस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। तस्कर का कहना है कि वह ट्रेन बदलने के लिये उज्जैन प्लेटफार्म पर उतरा था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment