एसपी ने दीपावली बाद थानों का दौरा किया

एसपी ने दीपावली बाद थानों का दौरा किया

पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं, आतिशबाजी कर बढ़ाया मनोबल

उज्जैन | 22 अक्टूबर 2025

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने दीपावली पर्व के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई पुलिस थानों का दौरा किया।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं, मिठाई वितरित की और उनके साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

एसपी के अचानक थानों पर पहुंचने से पुलिस अधिकारी और स्टाफ सदस्य आश्चर्यचकित और उत्साहित दिखे।


🔸 पुलिसकर्मियों से जाना अनुभव और ड्यूटी की स्थिति

एसपी शर्मा ने पुलिसकर्मियों से उनकी ड्यूटी, अनुभव और क्षेत्रीय चुनौतियों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने स्टाफ को संदेश दिया कि —

“पुलिस बल समाज की शांति और सुरक्षा का प्रतीक है,
हमें सौहार्द्र, समर्पण और सेवा भावना से कार्य करना चाहिए।”


🎆 मनोबल बढ़ाने का मानवीय पहल

एसपी शर्मा देर शाम तक थानों के भ्रमण पर रहे।
उनका यह दौरा त्योहारों के बाद विशेष ड्यूटी में लगे अधिकारियों और जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।

थानों में आतिशबाजी, हंसी-मजाक और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
एसपी ने अपने हाथों से मिठाई बांटी, जिससे पुलिस कर्मियों में उत्साह और गर्व की भावना दिखी।


📸 तस्वीरें देखें:

  • एसपी प्रदीप शर्मा पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाते हुए

  • थाने परिसर में आतिशबाजी करते अधिकारी

  • स्टाफ के साथ एसपी शर्मा का उत्सवमय पल


📲 उज्जैन पुलिस की सकारात्मक पहल — अब हर अपडेट पाएं:
👉 Dainik Awantika WhatsApp Channel


📢 WhatsApp चैनल पोस्ट वर्जन 👇


🎇 एसपी प्रदीप शर्मा का थानों पर दीपावली दौरा! 🎇

दीपावली के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने शहर व ग्रामीण थानों का दौरा किया।
🎆 पुलिसकर्मियों संग आतिशबाजी की, 🍬 मिठाई बांटी और दी शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा —

“सौहार्द्र, समर्पण और सेवा भावना से करें ड्यूटी।”

👮‍♂️ थानों में खुशियों और उत्साह का माहौल दिखा।

📸 पूरी खबर और तस्वीरें देखें:
👉 Dainik Awantika WhatsApp Channel

📲 उज्जैन की हर बड़ी खबर — अब सीधे आपके मोबाइल पर!

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment