प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या करने वाले कपल का हुआ अंतिम संस्कार
लड़के का परिवार बोला – हम रिश्ते के लिए तैयार थे; अलग-अलग जाति से थे दोनों
उज्जैन। राजस्थान के भीलवाड़ा से भागे एक प्रेमी युगल की लाश रविवार को उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में शिप्रा नदी से बरामद हुई। युवक और नाबालिग युवती के शव आपस में रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस को शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका है।
घटना और पहचान
मृतक युवक की पहचान बबलू गुर्जर (22 वर्ष), निवासी जस्सीखेड़ा, जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है। वहीं मृतका 17 वर्षीय नाबालिग युवती है, जो बलाई समाज से थी। दोनों 23 सितंबर को घर से बिना बताए निकल गए थे।
शनिवार को नदी किनारे पुल पर एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली थी। उसमें से आधार कार्ड बरामद होने पर युवक की पहचान हुई। इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस से संपर्क किया गया, तो पता चला कि युवक एक नाबालिग लड़की के साथ फरार हुआ था।
परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
सोमवार को दोनों के परिजन महिदपुर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार महिदपुर के श्मशान घाट पर कर दिया गया।
युवक के परिजन महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग कुछ महीने पहले सामने आया था। लड़के का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार था, लेकिन लड़की का परिवार विरोध कर रहा था। इसी कारण दोनों ने घर छोड़ दिया।
पुलिस जांच जारी
टीआई नरेंद्र परिहार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे रावला घाट पर नदी में शव दिखाई देने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने साथ मिलकर आत्महत्या की। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
