इंदौर। इंदौर में एक युवक ने एआई से बनी एक फोटो को फेसबुक पर पोस्ट की। पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवकों को अशोभनीय एवं अभद्र स्थिति में दिखाया गया है। इस मामले में कनाडिया थाने में एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर होने के बाद टेक्निकल एवीडेंस के आधार पर आईडी तलाश कर रही है। कनाडिया पुलिस के मुताबिक प्रमोद पिता राजेंद्र रघुवंशी निवासी मूसाखेड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। प्रमोद रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को गायत्री पैराडाइस कनाडिया स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर आरती के बाद मंदिर के बाहर बैठा थे। इस दौरान वे अपने मोबाइल पर फेसबुक देखने लगे। फेसबुक पर उन्हें आदित्य शिंदे की फेसबुक आईडी से अपलोड एक फोटो देखा जो कि एआई से जनरेटेड था, इस पोस्ट में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवकों को अशोभनीय और अभद्र स्थिति में दिखाया गया। इस पोस्ट को देखा तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। संबंधित व्यक्ति द्वारा जानबूझ कर देश की सबसे बड़े संगठन को अपमानित एवं आक्रोशित करने के लिए किया गया है। प्रमोद ने उस पोस्ट का प्रिंट भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कायमी कर ली है।
फेसबुक पर पोस्ट की एआई जनरेटेड स्वयंसेवकों की फोटो
