इंदौर में शूर्पणखा दहन विवाद: सोनम रघुवंशी का चेहरा लगाने पर आपत्ति
इंदौर | 48 मिनट पहले
विजयादशमी पर इंदौर में होने वाले शूर्पणखा के 11 चेहरों वाले पुतले दहन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पुतले में एक चेहरा राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी का लगाया गया, जिस पर परिवार और समाज ने आपत्ति जताई है।
👨👩👧 परिवार की आपत्ति
-
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कलेक्टर शिवम वर्मा को शिकायत दी।
-
कहा – “सोनम पर केस अभी कोर्ट में चल रहा है, अपराध साबित नहीं हुआ। चेहरा लगाना मानसिक उत्पीड़न है।”
-
गोविंद का आरोप – यह आयोजन कानून के खिलाफ है और बहन की छवि खराब करता है।
-
शुरुआत में गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार से सहानुभूति जताई थी, लेकिन अब वह जमानत की कोशिशों में लगे हैं।
⚡ समाज की नाराज़गी
-
रघुवंशी समाज ने कहा – “पुतले में किसी व्यक्ति विशेष का नाम और चेहरा जोड़ना अनुचित और निंदनीय है।”
-
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर रघुवंशी ने कहा –
-
“‘रघुवंशी’ नाम को बुराई से जोड़ना समाज की गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है।”
-
🎭 आयोजनकर्ता की सफाई
-
आयोजन करने वाली पौरुष संस्था का कहना है –
-
“यह किसी महिला का अपमान नहीं है। यह सामाजिक संदेश देने के लिए किया जा रहा है।”
-
-
संस्था ने इसका पोस्टर भी जारी कर दिया है।
