उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सलवा में खराब हुई सोयाबीन फसल का सर्वे करने हल्का पटवारी दिव्या पिता विश्वनाथ मंडल पहुंची थी। वह दस्तावेजों के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही थी, उसी दौरान एक किसान ने अपने दस्तावेज दिखाई, जिसमें कमी होने पर पटवारी ने सुधार के लिये कहा, किसान आक्रोशित हो गया और उसने दस्तावेजों को फाड़कर पटवारी पर फेंकते हुए अभद्रता की। पटवारी दिव्या मंडल ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर करते हुए शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कराया।
बड़नगर के ग्राम झलारिया फंटा पर 15 सितंबर को हुई सड़क दुर्घटना में तेजराम पिता राधेश्याम मालवीय 38 साल निवासी ग्राम सिंगावदा घायल हो गया था। उसे गंभीर चोंट लगने पर उज्जैन भेजा गया था, जहां उपचार के कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि तेजराम को पीछे से आये बाइक चालक ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने उक्त बाइक चालक का पता लगाकर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106 का प्रकरण दर्ज किया है।
पटवारी से अभ्रदता, किसान पर केस दर्ज,बाइक चालक के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
