अफ्रीकन रीजन से नामीबिया भी क्वालिफाई अगले साल भारत और श्रीलंका में आईसीसीट टूर्नामेंट
ब्रह्मास्त्र हरारे
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अफ्रीकन क्वालिफायर में नामीबिया ने तंजानिया को हराया, वहीं जिम्बाब्वे ने केन्या को हराकर आईसीसी टूर्नामेंट में जगह बनाई। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। नामीबिया ने लगातार चौथे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे 4 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएगी। पिछली बार यूगांडा से हारने के कारण टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। नामीबिया 63 रन से जीती जिम्बाब्वे के हरारे में 26 सितंबर से अफ्रीकन रीजरन की टीमों के बीच क्वालिफायर टूर्नामेंट खेला जा रहा है। गुरुवार को नामीबिया और तंजानिया में पहला सेमीफाइनल खेला गया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम से कप्तान जेरार्ड एरासमस ने 55 और रुबेन ट्रम्पलमैन ने 61 रन की पारी खेली। 175 रन के बड़े टारगेट के सामने तंजानिया की टीम 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाई। टीम से अभिक पटवा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। नामीबिया के लिए जेजे स्मिट और बेन शिकोंगो ने 3-3 विकेट लिए। जिम्बाब्वे ने केन्या को हराया क्वालिफायर का दूसरा सेमीफाइनल केन्या और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए केन्या ने 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए।
