नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली में आरएसएस के योगदान को दशार्ने वाला स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। कार्यक्रम डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 10.30 बजे से होगा। आरएसएस दशहरा से अपना शताब्दी वर्ष कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके तहत 2 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2026 तक देशभर में सात बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।
शताब्दी समारोह : मोदी आरएसएस पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे
