ब्रह्मास्त्र इंदौर
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में 5 मैचों की मेजबानी करेगा। टीमें 28 सितंबर से आना शुरू होंगी। 1 अक्टूबर को आॅस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच इस वर्ल्ड कप का दूसरा और इंदौर में होने वाला पहला मैच होगा। इंदौर में भारत-इंग्लैंड का मैच 19 अक्टूबर को होगा।
शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने एमपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। टीमों की व्यवस्था आईसीसी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार करने के निर्देश दिए। वाहन पार्किंग और स्टेडियम व बाहर की ओर सफाई उच्च स्तर के साथ करने को कहा है।
नगर निगम के अमले को समय-समय पर फॉगिंग, डॉग स्क्वॉड और सड़कों के पैवर्स सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय, उपायुक्त सपना लोवंशी, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी, रोहित पंडित, कोषाध्यक्ष संजीव दुआ उपस्थित रहे।
वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी में होगा, जबकि फाइनल 20 नवंबर को होगा। सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। संभागायुक्त ने सफाई के साथ पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, टीमों के आगमन के समय रूट व प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त समय व इमरजेंसी में हॉस्पिटल और स्टेडियम में मेडिकल रूम व डॉक्टर्स को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
एमपीसीए के रोहित पंडित ने बताया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी ने खेलों में महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए टिकट में रियायत दी है। आईसीसी के अनुसार इंदौर में होने वाले मैच के टिकट 100, 200 और 500 रुपए में आईसीसी की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में पेपर टिकट्स के स्थान पर मोबाइल टिकट यानी ई-टिकट को ज्यादा अहमियत दी जाएगी।
