इंदौर। प्रॉपर्टी कारोबारी पर गोली चलाने वाले एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। दो फरार हैं। आरोपियों ने मुख्य आरोपी सोनू राठौर के कहने पर हमला किया था। सोनू का प्रॉपर्टी कारोबारी से पैसोें का लेनदेन का विवाद था। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नागर पर गोली चलाने वाले आरोपी अमन राजपूत मांगलिया को पकड़ा है। विनय उर्फ सोनू राठौर पिता भूमि राज राठौर और युवराज उर्फ राज बच्चा पिता दिनेश सोनगरा दोनों निवासी तपेश्वरी बाग खजराना फरार हैं। अमन ने कबूला कि उसने सोनू राठौर के कहने पर युवराज उर्फ राज बच्चा के साथ वारदात की। मनोज नागर ने पुलिस को बताया था कि वे साईं शृद्धा कॉलोनी से शाम 6.30 बजे आॅफिस बंद कर कार से निकले। महालक्ष्मीनगर मेला ग्राउंड से होकर घर जा रहे थे। तभी रास्ते से रॉन्ग साइड सफेद कार तेज रफ्तार में आई। मेरी गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी।
प्रॉपर्टी कारोबारी पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
