इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही: चूहे ने यात्री को काटा, मेडिकल सुविधा नदारद

इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही: चूहे ने यात्री को काटा, मेडिकल सुविधा नदारद

इंदौर | 35 मिनट पहले

इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। भोपाल निवासी अरुण मोदी, जो इंडिगो की फ्लाइट (6E 6739) से बेंगलुरु जा रहे थे, डिपार्चर हॉल में इंतजार कर रहे थे। तभी एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया और काट लिया

🚨 क्या हुआ घटना के दौरान?

  • अरुण मोदी रिक्लाइनर पर बैठे थे, तभी चूहा उनकी पैंट में घुसा।

  • उन्होंने बाहर से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चूहे ने काट लिया।

  • यात्री ने वहीं पैंट उतारकर चूहे को पकड़ा।

  • घटना से हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट स्टाफ मौके पर पहुंचा।

🏥 मेडिकल रूम में न दवा, न इंजेक्शन

  • अरुण को एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में ले जाया गया।

  • वहां रेबीज का इंजेक्शन मौजूद नहीं था

  • डॉक्टर ने केवल प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया।

  • बेंगलुरु पहुंचने के बाद अरुण ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाया।

  • टिटनेस का इंजेक्शन भी शुरू में नहीं था, एयरपोर्ट मैनेजर के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से लगाया गया।

⚠️ पहले भी मिल चुकी शिकायतें

  • यात्रियों ने कई बार एयरपोर्ट पर चूहे, कॉकरोच, मच्छर और कुत्तों की शिकायत की है।

  • फूड कोर्ट और टर्मिनल में चूहों के वीडियो भी यात्रियों ने सोशल मीडिया पर डाले थे।

  • तीन दिन पहले भी एयरपोर्ट वॉशरूम की गंदगी की तस्वीरें वायरल हुई थीं।

✍️ यात्री की नाराजगी

अरुण मोदी, जो हैदराबाद की आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, ने कहा –

“ऐसे इंटरनेशनल लेवल एयरपोर्ट पर मेडिकल फैसिलिटी तक न होना शर्मनाक है। मुझे अपनी जान बचाने के लिए दूसरे शहर जाकर इंजेक्शन लगवाना पड़ा।”

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment