दंपती ने विला खरीदने के लालच में गंवाए 22 लाख

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक महिला और उसके साथी को मुंबई से पकड़ा है। आरोपियों ने इंदौर के एक दंपती के साथ फेसबुक पर विला सस्ते में देने का विज्ञापन दिया। जिसमें धोखे से करीब 22 लाख की अमाउंट ठग ली।

इस मामले में क्राइम ब्रांच में पीड़ित दंपती ने शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल डिटेल के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्ट मोबाइल, 4 लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पदमावती कॉलोनी निवासी आकांक्षा पति विवेक वाजपेयी ने बताया था कि फेसबुक पर जयपुर राजस्थान स्थित दी दाऊ ओ मुंतजाए प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला बेचने के नाम उन्हें कुछ लड़कियों ने मोबाइल पर संपर्क किया।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment