ब्रह्मास्त्र उज्जैन
मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल में रूम बुक करने के नाम पर साइबर ठगों ने श्रद्धालुओं से 6 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का पता तब चला जब श्रद्धालु होटल पहुंच गए और रूम न देने पर विवाद करने लगे। तब खोजबीन करने पर पता चला कि ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर और आॅनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की है।
निगम ने इसी साल महाकाल मंदिर के पास हेरिटेज होटल शुरू की है। होटल में रूम की बुकिंग आॅनलाइन भी होती है। ठगों ने होटल की फर्जी वेबसाइट बना लीं और बुकिंग शुरू कर दी। उज्जैन आने वाले कई श्रद्धालुओं ने इन्हीं वेबसाइट से होटल में रूम की बुकिंग करा ली। पहले से रूम बुक होने पर श्रद्धालु बेफिक्र होकर उज्जैन आए और सीधे होटल पहुंच गए।
होटल के प्रबंधक सतीश पाठक ने पुलिस को बताया कि ँ३३स्र२://ेस्र३२ें१ं३५्र‘१ेंं्िर३८ं३ँीँी१्र३ँी.ूङ्मे, ँ३३स्र२ // ेस्र३२ें१ं३५्र‘१ेंं्िर३८ं३ँीँी१्र३ँी.्रल्ल वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन बुकिंग कर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी की जा रही है। ठग अब तक करीब 6 लाख की ठगी कर चुके हैं। प्रबंधक ने पर्यटकों के आॅनलाइन बुकिंग के प्रमाण (पर्यटकों के नाम, मोबाइल नंबर, वसूली राशि का विवरण और वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीन शाट’ पुलिस को सौंपे।
