शारदीय नवरात्रि इस बार 10 दिन का रहेगा, मां दुर्गा आएंगी हाथी पर सवार
उज्जैन। इस बार शारदीय नवरात्रि पर्व तिथि में वृद्धि के कारण 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल 10 दिन मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवरात्रि का बढ़ते क्रम में होना शुभ और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है।
🪔 हाथी पर सवार होंगी मां दुर्गा
ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि इस बार माता दुर्गा हाथी की सवारी पर आ रही हैं, जिसे समृद्धि और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, नवरात्रि का प्रारंभ उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और शुक्ल योग में होगा। शुक्ल योग की अधिष्ठात्री माता पार्वती हैं, जिससे साधना और उपासना में सफलता मिलने का संकेत है।
✨ विशेष योग-संयोग
नवरात्रि के दौरान कई शुभ योग भी बन रहे हैं—
-
24 व 25 सितंबर (मध्य रात्रि): अमृत सिद्धि योग और रवि योग
-
26 व 27 सितंबर: रवि योग
-
28 सितंबर: सर्वार्थ सिद्धि योग
इन योगों में की गई साधना विशेष फलदायी मानी गई है।
🌸 कन्या विवाह बाधा दूर करने का उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिन कन्याओं के विवाह कार्य में बाधा आ रही है, वे नवरात्रि के दौरान माता कात्यायनी की साधना करें, इससे विवाह संबंधी अड़चनें दूर होती हैं।
📅 घट स्थापना के शुभ मुहूर्त (22 सितंबर)
-
प्रातः 6:20 से 7:50 बजे – अमृत
-
9:20 से 10:50 बजे – शुभ
-
11:00 से 12:30 बजे – अभिजीत शुभ
-
1:50 से 3:20 बजे – चंचल
-
3:20 से 4:50 बजे – लाभ
-
4:50 से 6:20 बजे – अमृत
🙏 विशेष धार्मिक आयोजन
-
उज्जैन के 52 शक्तिपीठों में से एक हरसिद्धि मंदिर में नवरात्रि के दौरान परंपरा अनुसार शयन आरती नहीं होगी।
-
गढ़कालिका माता मंदिर, हरसिद्धि मातामंदिर और भूखी माता मंदिर में प्रतिदिन भक्तों के सहयोग से दीप मालिका प्रज्वलित की जाएगी।
-
भक्तों का मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
➡️ इस तरह, इस बार की नवरात्रि न केवल 10 दिन की होगी, बल्कि विशेष योग-संयोग और माता की हाथी पर आगमन से और भी अधिक शुभ मानी जा रही है।
