काजल हिंदुस्तानी का विवादित बयान: एमपी लव जिहाद का हॉट स्पॉट, गरबे में बैकलेस-डीप नेक चोली पहनने पर जताई आपत्ति

काजल हिंदुस्तानी का विवादित बयान: एमपी लव जिहाद का हॉट स्पॉट, गरबे में बैकलेस-डीप नेक चोली पहनने पर जताई आपत्ति

उज्जैन | 19 सितंबर 2025

उज्जैन की कालिदास अकादमी में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी की संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें हिंदुत्ववादी वक्तव्यों को लेकर चर्चित काजल हिंदुस्तानी ने 300 से अधिक महिलाओं को संबोधित किया।

लव जिहाद पर निशाना

काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि मध्यप्रदेश लव जिहाद का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। इंदौर और भोपाल में हाल ही में कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह एक संगठित अपराध है, जिसकी फंडिंग और आतंकवाद से कनेक्शन हैं।

गरबे में ड्रेस को लेकर बयान

काजल ने गरबा आयोजनों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां बैकलेस और डीप-नेक चोली पहनकर आ रही हैं और बॉलीवुड गानों पर गरबा कर रही हैं। उनके मुताबिक यह गलत है और संस्कृति के खिलाफ है।

नवरात्रि पंडालों में रोक की मांग

काजल हिंदुस्तानी ने कहा—

  • नवरात्रि पंडालों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश निषेध हो।

  • पंडालों में बोर्ड लगाए जाएं— “सुअरों का प्रवेश निषेध है”

  • प्रवेश के समय आईडी चेक, मोबाइल हिस्ट्री और चैट भी देखी जाएं, ताकि बेटियां लव जिहाद का शिकार न हों।

सोशल मीडिया और रील कल्चर पर हमला

उन्होंने कहा कि “इंस्टाग्राम अब कोठाग्राम बन चुका है।” बेटियां बंद कमरों में रील बना रही हैं, जो समाज को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे बेटियों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर टिप्पणी

काजल ने युवतियों से कहा कि वे करीना, कैटरीना, आलिया और दीपिका जैसी अभिनेत्रियों को फॉलो करना बंद करें। उन्होंने कहा कि ये उनकी हीरोइन नहीं हो सकतीं।

गौरक्षा और धर्म पर बयान

काजल हिंदुस्तानी ने यह भी कहा कि यदि कोई धर्म पूछकर हिंसा कर सकता है, तो हिंदू समाज को भी धर्म पूछकर सामान खरीदना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अहिल्या माता और जीजामाता की तरह अपनी बेटियों को सक्षम और शक्तिशाली बनाएं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment