पन्ना: महिला और 5 साल के बेटे की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का-जाम कर दी मांग—आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग
परिचय:
पन्ना जिले के रहूनिया गाँव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक महिला और उसके पाँच साल के बेटे की हत्या से गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक महिला की पहचान सोनू कुशवाहा (25) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग गुस्से में चौराहे पर चक्का-जाम कर बैठे और आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी की माँग करने लगे।
घटना का विवरण:
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब सोनू और उसके बच्चे बाहर नहीं निकले तो दरवाजा खटखटाया गया। अंदर झांकने पर सोनू और उसके बड़े बेटे की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने महिला और उसके पांच साल के बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उन्हें गला घोंट दिया और घर से कुछ चोरी कर के फरार हो गए। घर में मौजूद डेढ़ साल का छोटा बेटा जिंदा और सुरक्षित पाया गया।
स्थानीय प्रतिक्रिया और विरोध:
हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य चौराहे पर चक्का-जाम कर दिया। मौके पर पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह और एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान पहुँचीं। विधायक ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, परन्तु ग्रामीण अभी प्रदर्शन खत्म करने के लिए राज़ी नहीं हैं।
पुलिस कार्रवाई व बयान:
एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रारम्भिक जांच में महिला के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है; पूरा तथ्य-परिणाम जांच के बाद ही सामने आएगा। पुलिस फॉरेंसिक, पोस्टमार्टम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है।
अगला कदम:
पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जांच तेजी से पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े किसी भी संदिग्ध सूचना के लिए पुलिस जनता से संपर्क करने का अनुरोध कर रही है।
