लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- संत प्रेमानंद, अनिरुद्धाचार्य का अपमान किया
यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग हुई है। बाइक से आए 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग की। इसके बाद फरार हो गए।
फायरिंग के वक्त घर में दिशा की बहन और पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी, पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी, मां पद्मा पाटनी मौजूद थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर सभी सहम गए। दिशा पाटनी मुंबई में थीं।
जगदीश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घर के बाहर से 2 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। घर के बाहर फोर्स तैनात की गई है। फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है। दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। फेसबुक पोस्ट में लिखा- संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर टिप्पणी से नाराज होकर फायरिंग को अंजाम दिया गया है। यह सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार ऐसी हरकत दोहराई गई तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। एसएसपी बरेली ने बताया, फायरिंग शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे की गई। जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें दो संदिग्ध हमलावर बाइक से जाते दिखे हैं। पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
फेसबुक पोस्ट में लिखा
किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे
गैंग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- भाईयों, आज खुशबू पाटनी और दिशा पाटनी के बरेली के सिविल लाइंस स्थित घर पर फायरिंग हुई है, वो हमने करवाई है। इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया है। इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है। हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो बस ट्रेलर था, अगली बार अगर इसने या किसी ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई, तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोडेंÞगे।
फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी
पोस्ट में आगे लिखा- ये मैसेज सिर्फ इनके लिए नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए है। हम हमारे धर्म की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक है और उनकी रक्षा करना हमारा पहला फर्ज है। वायरल पोस्ट में कई कुख्यात गैंग और बदमाशों के नाम टैग किए गए हैं। इसमें मोनू ग्रुप, एपी ग्रुप, काला राणा, नरेश सेठी, टीनू हरियाणा, अमरजीत बिश्नोई समेत दर्जनों गैंगस्टरों के नाम दर्ज हैं। पोस्ट में साफ लिखा गया है कि हमारे धर्म और संतों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पड़ोसी बोले- फायरिंग
करना कायराना हरकत
ल्ल फायरिंग की घटना से दिशा पाटनी के पड़ोसी नाराज हैं। उनका कहना है कि फायरिंग करना कायराना हरकत है। किसी समाज को इस तरह से देखना सही नहीं है कि किसी ने कुछ शब्द कह दिए और आप उसे पूरे समुदाय से जोड़कर हमला कर दें। हमारे इतिहास में औरतों को हमेशा मान-सम्मान दिया गया है। आज इस तरह किसी औरत के पक्ष में खड़े होने या किसी पर आलोचना करने पर उसके घर पर फायरिंग कराना बेहद बेतुकी हरकत है।
ल्ल इशरत ने कहा, मैं प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य को मानता हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन इस तरह की घटना हमारे समाज में नहीं होनी चाहिए। अगर किसी ने कुछ कहा भी है तो उसका जवाब फायरिंग से देना बिल्कुल गलत है। यह मेरी समझ से परे है।
ल्ल पड़ोसियों का कहना है कि घर के बाहर फायरिंग हुई है, लेकिन वे किसी तरह की दहशत में नहीं हैं। एक पड़ोसी ने कहा, हम क्यों डरेंगे? पुलिस जांच कर रही है। जो भी सच होगा सामने आ जाएगा।
एसएसपी बोले- घर पर फोर्स तैनात, 5 टीमें बनाई
ल्ल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया- शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। सुबह पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिली।
ल्ल एसपी सिटी और एसओजी की टीम मौके पर गई। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है।
