राजा रघुवंशी हत्याकांड: चार्जशीट के बाद शिलॉन्ग पहुंचे भाई विपिन, वकील से की मुलाकात

राजा रघुवंशी हत्याकांड: चार्जशीट के बाद शिलॉन्ग पहुंचे भाई विपिन, वकील से की मुलाकात

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एसआईटी द्वारा 790 पन्नों की चार्जशीट शिलॉन्ग कोर्ट में दाखिल करने के बाद, राजा के भाई विपिन रघुवंशी शिलॉन्ग पहुंचे। वे चार्जशीट की कॉपी हासिल करना चाहते हैं, ताकि केस से जुड़ी पूरी जानकारी परिवार को मिल सके।

वकील से की चर्चा

विपिन ने बताया कि उन्होंने 9 सितंबर को इंदौर से शिलॉन्ग के लिए यात्रा की थी और 10 सितंबर को वहां पहुंचकर अपने वकील से मुलाकात की। उनका कहना है कि वे जानना चाहते हैं कि चार्जशीट में किन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है और किस-किस पर कौन से आरोप लगाए गए हैं।

चार सरकारी वकील, एक निजी वकील

इस केस में शिलॉन्ग में तीन सरकारी वकीलों के अलावा एक वकील विपिन ने खुद नियुक्त किया है। वे लगातार अपने वकील से संपर्क में रहकर परिवार को अपडेट देते रहते हैं। हालांकि, अभी तक चार्जशीट की कॉपी उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में आवेदन दिया है।

पूजा कराई थी आत्मा की शांति के लिए

गौरतलब है कि पिछली बार जब विपिन शिलॉन्ग गए थे, तब उन्होंने अपने भाई राजा की आत्मा की शांति के लिए पूजा कराई थी।

97 दिन बाद दाखिल हुई चार्जशीट

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शव मिलने के 97 दिन बाद, यानी 6 सितंबर को एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत कुल 8 आरोपियों के नाम शामिल हैं।

  • सोनम, राज कुशवाह और तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

  • प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह पर सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप लगे हैं।

  • तीन आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं, जबकि बाकी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

ऐसे हुई थी हत्या

राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग पहुंचे थे। 22 मई को वे सोहरा घूमने निकले थे। 24 मई से परिवार का संपर्क टूट गया। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला और 3 जून को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी।

सोनम यूपी में मिली

राजा की पत्नी सोनम को पुलिस ने 9 जून को यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया था। इसके बाद केस में परत-दर-परत कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment