उज्जैन में UDA की बड़ी कार्रवाई: होटल और 11 मकान जेसीबी-पोकलेन से जमींदोज

उज्जैन में UDA की बड़ी कार्रवाई: होटल और 11 मकान जेसीबी-पोकलेन से जमींदोज

उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) और नगर निगम ने गुरुवार सुबह बेगमबाग इलाके में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। लीज शर्तों के उल्लंघन के चलते दो होटल, एक रेस्टोरेंट और 11 मकान तोड़ दिए गए। कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

सुबह 8 बजे शुरू हुई कार्रवाई

सुबह 8 बजे UDA की टीम 5 जेसीबी और 4 पोकलेन मशीन लेकर बेगमबाग पहुंची। सबसे पहले आसपास के रास्ते बंद कराए गए ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। इसके बाद लीज शर्तों का उल्लंघन कर बनाए गए होटल और मकानों को जमींदोज किया गया। कार्रवाई सीईओ संदीप सोनी और नगर निगम अपर आयुक्त संतोष टैगोर की देखरेख में हुई।

3.5 माह में चौथी बड़ी कार्रवाई

UDA ने पिछले साढ़े तीन महीनों में लीज उल्लंघन मामलों में यह चौथी बड़ी कार्रवाई की है। बेगमबाग मुस्लिम बहुल इलाका है जहां कई लोगों ने बिना लीज नवीनीकरण कराए मकान और होटल बना लिए थे। इतना ही नहीं, अवैध रूप से जमीन की खरीद-फरोख्त भी की गई थी।

कोर्ट से स्टे हटने के बाद फिर चला बुलडोजर

कार्रवाई से पहले मकान मालिकों को नोटिस दिया गया था। कई लोग कोर्ट चले गए थे और स्टे ऑर्डर ले आए थे। लेकिन UDA ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा और स्टे हट गया। इसके बाद नोटिस देकर गुरुवार को अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

13 दिन पहले भी की गई थी कार्रवाई

29 अगस्त को भी UDA ने अंगारा रेस्टोरेंट और एक मकान पर बुलडोजर चलाया था। यह निर्माण 2400 स्क्वायर फीट जमीन पर किया गया था। कोर्ट से हारने के बाद उसे भी जमींदोज कर दिया गया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment