सुशीला कार्की आज नेपाल की अंतरिम पीएम बनेंगी

काठमांडू। नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की आज देश की अंतरिम पीएम बनेंगी। कल आंदोलन से जुड़े 5000 जेन जेड युवाओं ने वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उनके नाम पर सहमति बन गई। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी सुशीला कार्की के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अब देश अंतरिम सरकार के पास जा रहा है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को नया जनादेश देना है। वहीं, नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने नाम लिए बिना तख्तापलट के लिए भारत को दोष दिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment