पम्प कर्मचारियों ने उसकी गाड़ी पहचान ली और पकड़ लिया। युवक अपने 3 अन्य साथियों के साथ था

उज्जैन। चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र के ग्राम जवासिया में सिद्धविनायक पेट्रोल पम्प पर चार दिन पहले एक युवक पहुंचा था और गाड़ी में 22 सौ का पेट्रोल भरवाने के बाद बिना रूपये दिये भाग निकला था। मंगलवार को दोबारा युवक जवासिया क्षेत्र पहुंचा। इस दौरान पम्प कर्मचारियों ने उसकी गाड़ी पहचान ली और पकड़ लिया। युवक अपने 3 अन्य साथियों के साथ था। उसने फिर से विवाद किया और अड़ीबाजी करते हुए फ्री में पेट्रोल भरने के लिये धमकाया। पेट्रोल पम्प पर विवाद की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के साथी भाग निकले। पम्प मालिक मनोज पिता डॉ. सुखनंदन जोशी 64 साल निवासी सुखशांति सदन दशहरा मैदान ने घटनाक्रम बताया। पुलिस ने गाड़ी चालक युवक को हिरासत में लिया और पम्प मालिक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। प्रधान आरक्षक जयप्रकाश पांडे ने बताया कि फ्री में पेट्रोल भरवाने वाला युवक रोहित पिता लाखन चौहान निवासी अन्नपूर्णानगर नानाखेड़ा होना सामने आया है। उसके फरार साथी अजय, अभिषेक और दीपक है, जिनकी तलाश की जा रही है। रोहित को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment