इंदौर: बीएसएफ के ट्रक की टक्कर से पुजारी की मौत, बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश

इंदौर: बीएसएफ के ट्रक की टक्कर से पुजारी की मौत, बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश

इंदौर के एरोड्रम रोड पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले 55 वर्षीय पुजारी नेत्रपुरी गोस्वामी को बीएसएफ के ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा थाने के सामने, फिर भी कार्रवाई धीमी

यह घटना सीधे एरोड्रम थाने के सामने हुई। चश्मदीदों का कहना है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और टक्कर के बाद करीब 20 फीट आगे जाकर रुक पाया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन ट्रक अब तक जब्त नहीं किया गया है

बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश

पुजारी की मौत की खबर मिलते ही उनका बेटा अभिषेक डिप्रेशन में चला गया। अस्पताल पहुंचकर वह वहीं से जिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़ गया और कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया। बाद में परिजनों ने समझाइश दी।

पुजारी का परिवार और पृष्ठभूमि

  • नेत्रपुरी विजय श्री कॉलोनी के रहने वाले थे।

  • वे पुजारी का काम करते थे और परिवार में उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं।

  • हादसे के वक्त वे अपने परिचितों से बातचीत कर रहे थे और लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गए।

पुलिस की जांच

एरोड्रम पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। ट्रक बच्चों को लेकर एयरपोर्ट रोड से गुजर रहा था। पुलिस ने ड्राइवर और वाहन के बारे में जांच शुरू कर दी है।


👉 यह मामला सवाल खड़ा करता है कि थाने के सामने हुए हादसे में भी तुरंत ट्रक को क्यों नहीं जब्त किया गया?

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment