इंदौर: एजेंसियों की लापरवाही पर महापौर ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, बोले- गड्ढों से हो रहे हादसे, नगर निगम पर उठ रहे सवाल

इंदौर: एजेंसियों की लापरवाही पर महापौर ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, बोले- गड्ढों से हो रहे हादसे, नगर निगम पर उठ रहे सवाल

इंदौर। शहर में चल रहे फ्लाईओवर और अन्य निर्माण कार्यों के बीच बढ़ती अव्यवस्थाओं और हादसों को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। महापौर ने पत्र में निर्माण एजेंसियों की लापरवाही और समन्वय की कमी को जनता की परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बताया है।

क्या लिखा महापौर ने पत्र में?

महापौर ने पत्र में कहा कि शासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए मध्यप्रदेश रोड विकास प्राधिकरण, इंदौर विकास प्राधिकरण, मेट्रो विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को फ्लाईओवर और अन्य परियोजनाओं का काम सौंपा गया है।
बैठकों में बार-बार निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य चलते समय वैकल्पिक मार्ग और सर्विस रोड को दुरुस्त रखा जाए ताकि जनता को असुविधा न हो और दुर्घटनाएं टल सकें।

लापरवाही से बिगड़ रही छवि

महापौर ने लिखा कि इन एजेंसियों की लापरवाही के कारण वैकल्पिक मार्गों पर बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं और इसका सीधा असर नगर निगम, प्रशासन और राज्य शासन की छवि पर पड़ रहा है। आम जनता जानकारी के अभाव में नगर निगम को दोषी ठहरा रही है, जबकि वास्तविक जिम्मेदारी निर्माण एजेंसियों की है।

बैठक के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

महापौर ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि 6 सितंबर को हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वैकल्पिक मार्गों को ठीक किया जाए, गड्ढे भरे जाएं और यातायात को सुरक्षित बनाया जाए। लेकिन संबंधित विभागों ने इस पर कोई अमल नहीं किया, जिससे जनता परेशान है।

कार्रवाई की मांग

महापौर ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि निर्माण एजेंसियों की लापरवाही पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और कार्रवाई की जाए ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment