नई दिल्ली। आॅनलाइन गेमिंग एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। केंद्र सरकार ने आॅनलाइन गेमिंग को लेकर बनाए गए प्रमोशन एंड रेगुलेशन आॅफ आॅनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं को एक साथ सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। 4 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अगुआई वाली बेंच के सामने इस मामले का जिक्र हुआ था। कोर्ट ने इसे 8 सितंबर को सुनवाई के लिए लिस्टेड करने का आदेश दिया था। केंद्र का कहना है कि अगर अलग-अलग हाई कोर्ट में सुनवाई हुई तो फैसलों में टकराव हो सकता है, जिससे कानूनी स्थिति मुश्किल हो जाएगी। यह कानून रियल-मनी गेम्स (पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले गेम्स) पर पूरी तरह पाबंदी लगाता है।
आॅनलाइन गेमिंग एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
