दो दिन सर्चिंग के बाद भी नहीं मिले SI-कॉन्स्टेबल:उज्जैन में 72 लोगों की टीम शिप्रा में ढूंढ रही, पुलिया से नदी में गिरी थी कार

उज्जैन में शनिवार को शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए 3 पुलिसकर्मियों में से 2 की तलाश अब भी जारी है। रविवार को दिनभर चले रेस्क्यू के बाद भी नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), होमगार्ड और गोताखोरों की टीम एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल को ढूंढ नहीं सकी।
हालांकि, रविवार सुबह करीब 8 बजे उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया। शाम के बाद अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। अब आज सोमवार को फिर NDRF के 30, होमगार्ड के 20 से ज्यादा और शिप्रा तैराक दल के करीब 22 लोगों उनकी तलाश में जुटे हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा-
तीनों पुलिसकर्मी शनिवार को उज्जैन से चिंतामन के लिए निकले थे। वे एक लड़की के लापता होने के मामले की जांच करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पुल से अनियंत्रित होकर शिप्रा में जा गिरी। थाना प्रभारी अशोक शर्मा के परिवार को जल्द अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। पेंशन सहित अन्य सरकारी कार्य में मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।

