उज्जैन में मूसलाधार बारिश का कहर
स्कूल से 6 शिक्षक रेस्क्यू, आश्रम से 16 लोग सुरक्षित निकाले गए
उज्जैन। बुधवार रात हुई भारी बारिश ने गुरुवार सुबह शहर को जलमग्न कर दिया। नदी-नाले उफान पर रहे और कई पॉश कॉलोनियों से लेकर निचले इलाकों तक पानी भर गया। बहादुरगंज, एटलस चौराहा, नीलगंगा, दशहरा मैदान सहित कई क्षेत्रों में घुटनों तक पानी जमा हो गया।
गंभीर डेम के 4 गेट खोले
लगातार बारिश से गंभीर डेम लबालब हो गया। गुरुवार सुबह जलस्तर नियंत्रित करने के लिए डेम के 4 गेट खोले गए। इसके चलते नदी और घाटों के आसपास के क्षेत्रों में पानी और तेजी से बढ़ गया।
कॉलोनियों में संकट
वसंत विहार, दाउदखेड़ी और कई कॉलोनियों में पानी भर गया। कस्तूरी बाग कॉलोनी में बाउंड्रीवॉल का हिस्सा गिर गया। नाले के तेज बहाव से जमीन कट रही है, जिससे करीब 125 मकानों के धंसने का खतरा मंडरा रहा है।
स्कूल में फंसे शिक्षक
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम दाउदखेड़ी स्थित सीएम राइज स्कूल में बाढ़ जैसे हालात बन गए। विद्यार्थियों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला गया, लेकिन 6 शिक्षक स्कूल में फंस गए।
सूचना पर पहुंची एसडीईआरएफ, होमगार्ड और महाकाल पुलिस की टीम ने मोटरबोट से सभी शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आश्रम में फंसे लोग
इसी तरह, रणजीत हनुमान मंदिर के पास निर्माणाधीन आश्रम और पार्वती धाम वृद्धाश्रम में 14 लोग फंस गए। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा 2 गोसेवा सदस्य और एक ट्रैक्टर को भी बाढ़ से बचाया गया।
👉 तेज बारिश और जलभराव ने उज्जैन में हालात बिगाड़ दिए, लेकिन समय रहते रेस्क्यू टीमों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।
