उज्जैन SBI चोरी कांड का खुलासा
गहना चोर बैंककर्मी ने बदला धर्म, बना जीशान; दोस्तों ने किया ब्रेनवॉश, मां को भी नहीं थी चोरी की खबर
उज्जैन। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की महानंदा नगर शाखा से 5 करोड़ रुपए के जेवर और 8 लाख कैश चोरी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड वही निकला, जो बैंक में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी काम करता था। आरोपी जय भावसार ने न सिर्फ बैंक से चोरी की योजना बनाई बल्कि पिछले कुछ महीनों में अपना नाम और धर्म बदलकर जीशान रख लिया था।
दोस्तों ने कराया ब्रेनवॉश
पुलिस जांच में सामने आया है कि जय के चार साथी पिछले छह महीनों से उसका धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश कर रहे थे। इसी का असर था कि वह यूट्यूब पर धर्म परिवर्तन से जुड़े वीडियो देखता रहता था और धीरे-धीरे उसने पूजा-पाठ करना भी छोड़ दिया था।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा
घटना 2 सितंबर की है। SBI ब्रांच से करीब 4.7 किलो सोना और 8 लाख नकद चोरी हुए थे। शुरुआत में चोरी की सूचना बैंक में सबसे पहले जय ने ही दी थी, क्योंकि वह रोज़ की तरह सफाई करने सबसे पहले पहुंचा था। उसी ने अपने अधिकारियों को बताया कि लॉकर से सोना और नकद गायब है।
पुलिस जांच में शक की सुई धीरे-धीरे जय और उसके चार दोस्तों अब्दुला, साहिल, अरबाज और कोहिनूर की ओर घूमी। क्राइम ब्रांच और चार थानों की टीम ने मिलकर 24 घंटे में ही चोरी का खुलासा कर दिया और पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी
घटना के बाद मौके पर एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे थे। टीम की सतर्कता से न सिर्फ वारदात का पर्दाफाश हुआ बल्कि पूरा चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया।
👉 इस खुलासे ने यह साबित कर दिया कि बैंक सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अक्सर अंदरूनी लोग ही निकलते हैं।
