उज्जैन डोल यात्रा में हादसा
मुंह में पेट्रोल डालकर करतब दिखाते समय लगी आग, दो युवक गंभीर रूप से झुलसे
उज्जैन। डोल ग्यारस की भव्य यात्रा के दौरान बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यात्रा में करतब दिखा रहे दो युवक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
डोल यात्रा की शुरुआत तीन बत्ती चौराहा से हुई और जुलूस करीब आधे घंटे बाद टावर चौराहा पहुंचा। इस दौरान गाड़ी पर सवार युवक युवराज मरमट पेट्रोल मुंह में भरकर आग का गोला निकालने का करतब दिखा रहा था। अचानक आग भभक गई और उसके हाथ, छाती और चेहरा जल गया।
गाड़ी पर मौजूद एक अन्य युवक भी लपटों की चपेट में आ गया। दोनों युवक तुरंत गाड़ी से कूदे, लेकिन तब तक वे काफी झुलस चुके थे।
मेडिकल रिपोर्ट
मेडिकल ऑफिसर डॉ. यश गोस्वामी ने बताया कि एक युवक को चरक अस्पताल लाया गया था, जो लगभग 36 प्रतिशत तक झुलस चुका था। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। दूसरे युवक का भी इलाज जारी है।
सावधानी की कमी बनी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करतब दिखाने के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे। पेट्रोल से आग निकालने जैसे खतरनाक प्रदर्शन को भीड़भाड़ वाली धार्मिक यात्रा में करना बड़ा जोखिम साबित हुआ।
👉 उज्जैन की डोल यात्राएं परंपरा और आस्था का प्रतीक हैं, लेकिन ऐसे हादसे सुरक्षा व्यवस्थाओं और जागरूकता की कमी को उजागर करते हैं।
