उज्जैन में दो अवैध पशु बाड़े हटाए गए, 25 पशु भेजे गए गोशाला

उज्जैन में दो अवैध पशु बाड़े हटाए गए, 25 पशु भेजे गए गोशाला

नगर निगम की सख्त कार्रवाई, जेसीबी से ढहाए गए बाड़े

उज्जैन। शहर में अवैध पशु बाड़ों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को निगम की टीम ने पिपलीनाका क्षेत्र में दो बड़े अवैध पशु बाड़ों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर उपायुक्त संजेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों बाड़ों में मौजूद कुल 25 पशुओं को पकड़कर रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गोशाला भेजा गया।

कार्रवाई का विवरण

निगम अधिकारियों ने बताया कि पहला अवैध पशु बाड़ा शाहिद पिता बाबू खां द्वारा गुमानदेव मंदिर के पीछे संचालित किया जा रहा था। दूसरा बाड़ा पंकज पिता रामप्रसाद चौहान का था। नगर निगम की रिमूवल गैंग मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से इन बाड़ों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।

टीम के अनुसार, अवैध पशु बाड़ों में स्वच्छता की स्थिति बेहद खराब थी। यहां जमा गोबर और गंदगी से आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही थी। कई बार स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत भी की थी।

गोशाला में भेजे गए पशु

कार्रवाई के दौरान 25 गाय-बैल जैसे पशुओं को सुरक्षित पकड़ा गया और रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गोशाला भेजा गया। वहां उनके भोजन, देखरेख और इलाज की व्यवस्था की गई है। निगम अधिकारियों ने बताया कि अवैध बाड़ों में रहने वाले पशुओं को खुले में छोड़ा जाना स्थानीय यातायात और नागरिकों के लिए खतरा साबित हो सकता था।

निगम आयुक्त का निर्देश

नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर के किसी भी हिस्से में यदि अवैध पशु बाड़ा संचालित हो रहा है तो तत्काल सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ कहा कि सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने और नागरिकों को असुविधा देने वाले ऐसे बाड़ों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नागरिकों में संतोष

पिपलीनाका क्षेत्र में की गई कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत महसूस की है। रहवासियों का कहना है कि लंबे समय से इन बाड़ों के कारण गंदगी और दुर्गंध बनी रहती थी। वहीं पशुओं के खुले में घूमने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा था। नगर निगम की कार्रवाई से अब क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहेगी।

अवैध बाड़ों पर लगातार अभियान

नगर निगम उज्जैन समय-समय पर अवैध पशु बाड़ों के खिलाफ अभियान चलाता है। इसके तहत न केवल बाड़ों को हटाया जाता है बल्कि पशुओं को सुरक्षित गोशालाओं में भी भेजा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।

निष्कर्ष

नगर निगम की यह कार्रवाई स्वच्छता और यातायात सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। साथ ही यह संदेश भी गया है कि अवैध पशु बाड़ों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment