महाकाल को 14 लाख के चांदी के आभूषण अर्पित

महाकाल को 14 लाख के चांदी के आभूषण अर्पित

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को भक्तों ने भगवान महाकाल को चांदी से निर्मित विशेष श्रंगार सामग्री अर्पित की। कुल 9682 ग्राम वजनी आभूषणों की कीमत लगभग ₹14 लाख आंकी गई है।

मंदिर कोठार प्रभारी मनीष पांचाल ने बताया कि यह दान भक्त विपुल गुप्ता और सुशांत भल्ला ने, तुषार शर्मा की प्रेरणा से किया।

भेंट में शामिल सामग्री 👇

  • चांदी का मुकुट और छत्र

  • मुण्डमाला और त्रिपुंड

  • दो नागकुण्डल, तीन नेत्र और एक ओमकार

  • रुद्राक्ष माला (527.600 ग्राम चांदी से मढ़ी हुई)

मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवड़िया ने दानदाताओं का सम्मान कर रसीद प्रदान की।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment