उज्जैन हादसा: कार 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 युवक बाल-बाल बचे
उज्जैन के भेसोला गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। ग्राम बंजारी निवासी राजदीप सिंह पवार (22), अनिरुद्ध सिंह पवार (19) और आयुष पवार मारुति कार से जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार का टायर फट गया और वाहन 20 फीट गहरी खाई (खदान) में जा गिरा।
खाई में बारिश का पानी भरा होने से युवक कार में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत रस्सी की मदद से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया के अनुसार, हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
